कोरोना से बचाव को लेकर डीएम ने मास्क पहनने की जागरूकता के लिए किया जागरूकता वाहन को रवाना
मुजफ्फरपुर । कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर के जिला प्रशासन और एवं जिला स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जहां आम जनमानस को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
वही आज इस क्रम में जिले के समाहरणालय परिसर से चार वाहनों की रवानगी डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह और सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।बता दें कि ये वाहन मुजफ्फरपुर शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर के लोगों को जागरूक दिया जाएगा।
इस मौके पर डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने यह कहा कि मास्क का नियमित उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना कोरोना के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण करने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है और कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क के उपयोग के प्रति लापरवाह व्यक्तियों को दंडित भी किया जा रहा है।
अब कल सभी प्रखंड मुख्यालयों से भी वाहनों की रवानगी की जाएगी जिनके द्वारा पंचायतों गांव और टोलों में जाकर लोगों को मास्क के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाएगा और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकेगा।
विशाल कुमार की रिपोर्ट