Sushant Singh Rajput case : सीबीआई करेगी सुशांत केस की जांच


पटना : सुप्रीम कोर्ट रिया के याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया की सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी।इस को लेकर पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार के द्वारा याचिका दाखिल की गई थी की सुशांत केस की जांच मुंबई पुलिस को सौंपा जाए। लेकिन सारे पक्षों की दलिल सुनने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया की हाई प्रोफाइल सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार सरकार का पचछ सही साबित हुआ। क्योंकि बिहार सरकार ने पहले ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की गुहार केंद्र से लगाई थी। जिसको केंद्र ने स्वीकार कर लिया था।


मामले को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमने संवैधानिक रूप से सही काम किया। और अब सीबीआई के जांच के बाद सच बहुत जल्दी सामने आएगा। पूरा देश इस फैसले का इंतजार कर रहा है कि मामले के दोषी जल्द से जल्द सामने आए और उसे सजा मिले। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बिहार सहित कई राजनीतिक दल के लोगों ने इसका स्वागत किया है। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहां की मुंबई पुलिस जांच को दबाना चाह रहे थी पर अब इस पर रोक लगेगी और सीबीआई दोषी लोगों को जल्द ही सलाखों के पीछे धकेलने में कामयाब होगी। जांच को लेकर बिहार पुलिस पहले ही सारे जांच के दस्तावेज़ सीबीआई को सौंप चुकी है।
रिपोर्ट – कुमार रौशन