औरंगाबाद में एसपी ऑफिस के क्लर्क ने की आत्महत्या
औरंगाबाद । औरंगाबाद के एसपी ऑफिस में पदस्थापित क्लर्क सुधीर कुमार सिन्हा ने गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली है।नगर थाना परिसर स्थित आवास से आज पंखे से लटकता उनका शव बरामद किया गया है। घटना की सुचना पाकर एसडीपीओ अनूप कुमार तथा पुलिस मेंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। बाद में एसडीपीओ ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,उसक बाद ही वजह स्पष्ट हो पायेगी।
धीरेन्द्र पाण्डेय औरंगाबाद