अनुमंडल अस्पताल दानापुर रेफर अस्पताल बनकर रह गया।


दानापुर । दानापुर विधायक रीतलाल राय शनिवार को अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल दानापुर रेफर अस्पताल बनकर रह गया है । यहां आने वाले मरीजों की संख्या तो काफी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है । हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक्सरे , अल्ट्रा साउंड , इसीजी तमाम तरह की जांच बंद है । अस्पताल में स्थायी तौर पर बेहोसी का डाक्टर नहीं है । छोटे – मोटे ऑपरेशन के लिए भी मरीजों को रेफर कर दिया जाता है । सरकार द्वारा दानापुर सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का दावा छलावा साबित हो रहा है । विधायक के समक्ष अस्पताल पहुंचे कई मरीजों ने दवा नहीं मिलेने का रोना – रोया । अस्पताल में दवा नहीं मिलने की वजह से गरीब – गरबा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने सारी समस्याओं को अस्पताल के डीएस के समक्ष रखा और कहा कि जल्द से जल्द सुधार लाये । अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा । इसके बाद रीतलाल पशु अस्पताल भी पहुंचे । उन्होंने कहा कि पशु पालकों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि अस्पताल में जानवरों को दवा और इलाज नहीं होता है । उन्होंने वहां भी डाक्टरों से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में किसी तरह की बद इंतजामी बर्दास्त नहीं की जायेगी । इस अवसर पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार , पूर्व पार्षद अजय यादव , पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय आदि मौजूद थे ।