बराह में बैठक कर बनाई रणनीति
नालंदा | गौरी शंकर प्रसाद | हरनौत प्रखंड की बराह पंचायत के जदयू कार्यकारिणी की बैठक बराह पंचायत भवन में की गई। इसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह ने की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता पर फोकस किया। सीएम नीतीश कुमार का गृह पंचायत होने से पार्टी के पंचायत कार्यकारिणी का दायित्व और बढ़ जाता है।


अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के नेतृत्व में जिस तरह राज्य के गांव-टोलों का विकास हुआ है, वह अतुलनीय है। हर घर बिजली-पानी और नाली-गली का सपना अब अपना लग रहा है। राजकिशोर सिंह उर्फ कक्कूजी ने कहा कि मुख्य बुनियादी सुविधाओं से गांव-जवार को लैस करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है और इसमें बहुत हद तक सफलता पाई है।


मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना संकट में जिस धैर्य और साहस से सामना किया गया। वह नीतीश जी ही कर सकते हैं। दूसरे प्रदेशों से लौटने वालों को लेकर उनकी आलोचना की जा रही थी कि अब नहीं संभलेगा। पर, संभल भी गया और उन्हें रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में सुजीत कुमार, ब्रजेश सिंह व अन्य शामिल थे।