बिहार में सरकारी विद्यालयों की स्तिथि जर्जर, स्कूल के ग्राउंड में जमा बारिश का पानी


मधुबनी | राजहंस चौधरी | बिहार के स्कूलों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बिहार के मधुबनी जिला में शहर के ठीक मध्य में दो मुख्य स्कूल है। एक वॉट्सन उच्च विद्यालय और दूसरा सुरी स्कूल। दोनों के ग्राउंड का हाल बहुत बत्तर है। सुरी स्कूल जिसका निर्माण ही इस आशय से हुआ था कि मधुबनी जिला के सुरी समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। शिक्षा की गुणवत्ता की बात करना बेवकूफी होगी, कारण बिहार की शिक्षा व्यवस्था बहुत ही जटिल दौर में है। यह स्कूल शहर के मध्य स्थित है। कह सकते है कि सुरी सामाज के मध्य भी।


मधुबनी जिला में इस समाज से बहुत लोग मधुबनी के स्थानीय राजनीति से जुड़े हुए है। और सभी का यहां रोज आना जाना है जारी रहता हैं । एक हल्की सी बारिश पूरा शहर कीचड़ के रूप में बदल जाती हैं तो सोचिये जोरदार बारिश से पूरा मधुबनी जलमग्न हो जाएगा । ऐसे में यह स्कूल जिसका फोटो स्वराज भारत लाइव के जिला संवाददाता राजहंस ने खुद अपने मोबाइल से कैप्चर किया। हमारे संवाददाता राजहंस बतलाते हैं कि यहाँ की स्तिथि काफी जर्जर दिखी हैं , पूरे विद्यालय में बारिश की पानी जमा हैं उन्होंने कहा कि जिला में बहुत से निजी विद्यालय है, जिसका हालत इतना खराब हैं कि जिससे आप सभी अनजान हैं और यह जानकर आप काफी दुखी होंगे , सुरी समाज और मधुबनी के मध्य स्थित सुरी स्कूल का हालत यह है।
संवाददाता राजहंस ने जब स्थानीय ग्रामीणों से बात किया तो ग्रामीणों ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि मधुबनी के हर संपदा पर लगभग 50% कब्जा यहां के सुरी समाज का है , जहां के छोटे और मोटे नेताजी सब रोज फेसबुक पर अंट बंट संट सेखी बघारते रहते है। मानसून आ गया लेकिन नाला का योजना लटक गया।