प्रदेश प्रवक्ता निकाय जदयू चंदन यादव ने जन्मदिन पर महादलित बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का किया वितरण गया

गया । गया में नगर निकाय गया महानगर जदयू इकाई ने जदयू प्रदेश प्रवक्ता चंदन यादव का जन्मदिन आकाश चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में जदयू के साथियों ने सैकड़ो बच्चों के बीच सिकडिया मोड़ के महादलित टोला शिक्षण सामग्री वितरण कर मनाया । आकाश चन्द्रवंशी ने कहाँ की देश का विकाश बच्चों को शिक्षित कर के ही संभव हैं। इस मौके पे नगर निकय उपाध्यक्ष राजू पाठक ,मनीष चौधरी , धीरज कुमार,कमल प्रकाश , शाहनवाज आलम,प्रणय चन्द्रवंशी महिला अध्यक्ष वीना देवी,हीरामनि कुमारी जदयू छात्र विश्वविद्यालय अध्यक्ष राकेश कुमार,उपाध्यक्ष रोहित ,शशि चौधरी अजित कुमार अवनीश,रोहित, संजीव पांडेय,धनंजय सिंह , विक्रम यादव मौजूद थे।

रिपोर्ट – धीरज गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares