मुज़फ़्फ़रपुर में रिटायरमेंट कानून के विरोध कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में प्रति जलाकर किया प्रदर्शन
✍️अरविंद अकेला मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर । मुज़फ़्फ़रपुर में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के बैनर तले कर्मचारियों ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल से मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जमकर सरकार विरोधी नारे के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शन कारियो ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा जारी किए गए अनुबंधन पर नियुक्ति संबंधी नया विरोधी आदेश एवं अन्य कर्मचारी शिक्षक एवं संविदा कर्मियों के विरोध में लिए सभी आदेशों की प्रति का दहन किया गया। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो लोकतांत्रिक तरीके से चरण बंद आंदोलन करेंगे। मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार, भयंदर राय, विजेंदर चौधरी, श्याम नंदन सिंह, पवन कुमार, देवेंद्र प्रताप, विशंभर पटेल, वीरेंद्र कुमार, पहलाद प्रसाद, मोहम्मद समसूदीन, मणि भूषण पांडे, सुनील कुमार मिश्रा, अनीता शर्मा, कैलाश प्रसाद सिंह, सैयद मुख्तार आलम, धनेश कुमार सिंह और उमेश कुमार आदि शामिल रहे।