SPकार्तिकेय शर्मा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव


जल्द ही ठीक होकर जनता की सेवा में पुनः लग जाऊँगा- कार्तिकेय शर्मा पुलिस अधीक्षक
रिपोर्ट- कुमार सुबिद
शेखपुरा- पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित कई अधिकरी व सरकारी कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। एसपी कोरोना वैक्सीन का फुलडोज ले चुके है। स्वयं एसपी ने ही इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वैक्सीन लेने के कारण उनपर कोरोना का बड़ा असर नही हो रहा है।
मामूली सिम्टम्स है जल्द ही जनता कि सेवा के लिये लौट पाउँगा । अधिकारियों और कर्मियों के पॉजिटिव होने के कारण कोरोना से जंग पर भी असर पड़ रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के स्वस्थ होने कामना को लेकर कई अधिकारी चिंतित भी है पर वहीं शर्मा ने पत्रकारों को बताया की जल्द ठीक हो जायेंगे पुनः ठीक होकर पहले के जैसा ही अपने कार्य को निष्पादन में लगे रहेंगें । हालांकि कई सामाजिक कार्यकर्ता कामना कर रहे है कि शेखपुरा को अपराध से मुक्त कराने बाले जंवाज ऑफिसर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा जल्द ही स्वस्थ हो जाएं ।