समाजीक कार्यकर्त्ता ने वैशाली जिले के कारताहा थाना अध्यक्ष पर शराब माफिया से मिलकर शराब बेचवाने को लेकर वैशाली एस पी से की शिकायत
Social worker complains to Vaishali police station president of Vaishali district about selling liquor to liquor mafia


बिहार: वैशाली सुशासन कि सरकार जहा एक तरफ शराब मुक्त बिहार बनाने को लेकर एक भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।वही उनके ही मुलाजिम खुलेआम शराब बेचवा रहे है।
एक समाजीक कार्यकर्त्ता ने वैशाली जिले के कारताहा थाना अध्यक्ष पर शराब माफिया से मिलकर शराब बेचवाने को लेकर वैशाली एस पी से किया सिकायत
करताहा थाना क्षेत्र के मिथलेश कुमार ने करताहा थाना अध्यक्ष अजय कुमार पर वैशाली एस० पी०से मिलकर सिकायत किया है की थाना अध्यक्ष के द्वारा जगह जगह पैसा लेकर शराब विकबाया जा रहा है।और इसकी शिकायत करने पर थाना अध्यक्ष के द्वारा केश में फसा देने कि धमकीं दि जाती है ।इनकी रवैया से पुरा गांव का युवक खराब हो रहा हैऔर समाज में बहुत बड़ा गंदगी फैल रहा है। उन्होंने एस पी से ऐसे थाना अध्यक्ष पर करवाई करने को लेकर आवेदन दिया है ।
रिपोर्ट – नागमणि