मुज़फ्फरपुर में आज फिर मिले है कोरोना के 88 नए केस, जिले में कोरोना का आंकड़ा हुआ 6799 के पार
मुजफ्फरपुर । मुज़फ्फरपुर में आज कोरोना के ही मिले है कोरोना के 88 नए पॉजिटिव केस जिसके बाद जिला में बढ़ा है कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6799 हो गया है वही कोरोना के आज ठीक होने वाले मरीज की संख्या हुई 111।कोरोना से अब तक जिला में 41 मरीज की हुआ है मौत।जिला में कोरोना के एक्टिव केस 558 अब तक है।
जिला प्रशासन ने देर शाम को जारी की यह रिपोर्ट।बता दें कि मुज़फ्फरपुर में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा जारी है और सूबे के टॉप 5 कोरोना संक्रमण के शिकार जिलो में मुज़फ्फरपुर जिला भी शामिल है।
कोरोना को लेकर जिला सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में विशेष जांच की सुविधा को भी उपलब्ध कराया गया है।वही पर आज 4462 लोगो की सैम्पलिंग लिया गया है जिसमे 81 लोग कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए हैं।
विशाल कुमार की रिपोर्ट