स्लम एरिया की बच्चों के साथ मनाया क्रिसमस डे
पटना । राजधानी पटना में स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनाया गया क्रिसमस डे। बुद्धा कॉलोनी स्थित स्लम एरिया में बच्चों के बीच खुशियां बांटने के लिए समाजसेवी तब्बसुम अली और छोटी सांता तनिष्का ने सांता क्लॉज़ बन बच्चों के बीच गिफ्ट बांटा ओर क्रिसमस सांग पर डांस करते हुए मनाया क्रिसमस डे।क्रिसमस डे के अवसर पर बच्चों के बीच केक काटा गया और गिफ्ट बांटे गए।
इस अवसर पर यूथ फ़ॉर स्वराज संगठन के कुमार कन्हैया ,खुशी सिंह,रागिनी सिंह,मुस्कान कुमारी,रणविजय कुमार,अंजलि कुमारी,मधु कुमारी,अनु कुमारी,गोपाल कुमार मौजूद थे।
रिपोर्ट – स्वेता मेहता