पटना PMCH में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ।


पटना से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें कि पटना के PMCH के मिली जानकारी के अनुसार हथुआ वार्ड के बगल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है । आग जैसे ही लगी पीएमसीएच में ड्यूटी पर तैनात नर्स से जोर जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बिजली की सप्लाई यूनिट को बंद कर दी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया । संजोग की बात थी कि आग की लपटें तेज नहीं थी वरना जान माल का भी नुकसान हो सकता था जहां पर हादसा हुआ है वहां से महज कुछ ही दूरी पर विभाग में सैकड़ों मरीज इलाज करा रहे हैं । आग की लपटें अगर तेज होती तो विभाग से बहुत सब को बाहर सुरक्षित निकालने में काफी मुश्किलें आ सकती थी पीएमसीएच में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।अधिकतर विभागों में बिजली को लेकर बड़ी लापरवाही की जा रही है किसी विभाग की तारे टूटे हुए हैं तो कहीं पर सप्लाई ठप पड़ा हुआ है और कहीं पर तो तार का जंजाल है ।