कोरोना वैक्सीन स्टोरेज का इंतजाम शुरू, तैयार हो रहे जिले में वैक्सीन सेंटर,प्रबंधन संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

मुज़फ़्फ़रपुर । मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस से बचाव को अब अगले साल की शुरुआत में वैक्सीन के आ जाने की उम्मीद है।ऐसे में सरकार ने वैक्सीन के भण्डारण (स्टोरेज) और वितरण (डिस्ट्रीब्यूशन) से जुड़ीं तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए सरकारी और निजी स्थलों की तलाश जारी है जिसे पीएचसी स्तर पर दिया जाएगा। साथ ही शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) की व्यवस्था की जा रही है क्योंकि वैक्सीन को एक नियत तापमान पर रखा जाना है इसके लिए जिले के क्षेत्रीय व जिला स्तरीय वैक्सीन सेंटर की कमियों को आंकने का काम भी शुरू हो गया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके पांडेय की अगुवाई में कोल्ड चेन की व्यवस्थाओं का रोडमैप तैयार कर लिया गया है अब वहीं कितने वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी इसका भी अनुमान लगाया जा रहा है। जिले के वैक्सीन सेंटर की स्थिति-
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले में सीतामढ़ी,शिवहर और वैशाली के लिए भी टीकाकरण के भी केंद्र बनाया गया है।वहीं जिले के लिए अलग से एक वैक्सीन का सेंटर चलाया जा रहा है।जिले में अभी छोटे आईसीआर 32 बड़े 16 डीप फ्रीजर के छोटे 19 और बड़े 8,की संख्या में मौजूद हैं।वहीं राज्य से मांगे गये इन्डेंट के अब अनुसार आइसीआर शॉर्ट के 13 बड़े 4 तथा बड़े वाले डीप फ्रीजर के 4 मांग पत्र में दिया गया है। पूरे राज्य में अभी 2637 इलेक्ट्रिकल कोल्ड चेन इक्यूपमेंट हैं जिसमें से मात्र 24 कार्य में नहीं हैं व कोल्ड चेन सिस्टम की जानकारी मांगी गयी है।

रिपोर्ट – विशाल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares