SDM और ASP ने सुलझाया रेलवे और किसानों के बीच का विवाद


Mokama : मोकामा के हाथीदह में चल रहे मेगा रेल ब्रिज निर्माण में आए व्यवधान को एसडीएम बाढ़ और सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ ने किसानों के साथ बैठकर वार्ता करके सुलझा दिया है। और इस प्रकार अब मेगा रेल ब्रिज निर्माण कार्य निर्बाध रूप से चलता रहेगा किसानों और प्रशासन के बीच हुई वार्ता के अनुसार किसानों को कोर्ट जाकर स्टे लेना होगा या मुआवजे की राशि तय करवानी होगी, मुआवजे की राशि तय होने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा अथवा स्टे आने के बाद काम को बंद करवा दिया जाएगा।
हालांकि यह राष्ट्रीय हित और विकास का योजना है इस मेगा रेल ब्रिज को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा मॉनिटर किया जाता है ऐसे में बहुत संभावना है कि कोर्ट उचित मुआवजा किसानों को देने का रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दे ।