राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना का महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उद्भव ठाकरे और संजय राउत का पुतला फूंका
मुजफ्फरपुर । फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार के द्वारा करवाई किए जाने और एक महिला को परेशान कर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर की गई आघात के खिलाफ में आज मुजफ्फरपुर में राजपूत करणी सेना के द्वारा प्रदर्शन किया गया।जिला अध्यक्ष अश्वनि राजपुत ने बताया है कि हम और पूरा देश कंगना राणावत के समर्थन मे है और शिवशेना के कायरता को उजागर करने हेतु आक्रोश मोर्चा को आज खुदीराम बीस स्थल से सरैयागंज टॉवर तक निकला गया। मोर्चा खोलते और शहर में मार्च निकालकर के महाराष्ट्र उद्भव सरकार मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए,सरैयागंज टॉवर पर शिवशेना के सीएम उद्भव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन किया।
साथ ही साथ जिला अध्यक्ष ने बताया की हम हर पल बहन कंगना के साथ है और अब इस मुहिम मे जिला, प्रदेश राष्ट्र की करणी सेना टीम उनके समर्थन में हैं और अंत अंत तक ऐसे नामुराद के सरकार का बहिस्कार करते रहेंगे।
रिपोर्ट – विशाल कुमार