राजद के नवनिर्वाचित विधायक रीतलाल यादव को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने किया सम्मानित

RJD’s newly elected MLA Reetlal Yadav honored by minority cell

दानापुर । राजद से जुड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने सोमवार को दानापुर से राजद के नवनिर्वाचित विधायक रीतलाल राय के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। राजद नेता मोलवी हसन उर्फ मख्खन और अफ़रोज़ आलम उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में स्थानीय आमंत्रण हॉल में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पटना ज़िला औकाफ कमिटी के पूर्व सचिव एवम् कला,संस्कृति प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष अधिवक्ता नवाब आलम ने की। रीतलाल यादव को अफ़रोज़ आलम उर्फ गुड्डू, तकिया जमाल शाह के सचिव और प्रसिद्ध समाजसेवी मौलवी हसन उर्फ मक्खन,मुश्ताक अहमद ने फूल मालाओं से स्वागत कर बूके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। रीतलाल राय ने अपने संबोधन में भारत की गंगा जमुनी तहजीब साझी विरासत एवम् हिन्दू मुस्लिम एकता और संस्कृति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हम साझा विरासत पर गर्व है,लेकिन सांप्रदायिक ताकतें इस गठजोड़ और साझा संस्कृति को विखंडित करना चाहती हैं, हम गांधी और भगत सिंह के अनुआयी हैं,गांधी और भगत के रास्ते पर चलकर ही देश तरक्की कर सकता है। आयोजकों का उन्होंने आभार व्यक्त किया। इस अवसर रीतलाल के भाई ,समझ सेवी पिंकू यादव को भी सम्मानित किया गया।मौके पर दानापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, दानापुर प्रखंड प्रमुख सुनील राय, मोहम्मद सोनू,पिंकू यादव,मंज़र इमाम,मुज्जफ्फर,दौलत इमाम,शमशाद खान,नसीरुद्दीन उर्फ रिंकू,अशरफ,बंगाली खान, इम्तेयाज उर्फ बबन खान,अजहर मुस्तफा,सुहैल असगर अली सहित भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय एवम् गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

रिपोर्ट – मीनू राज

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares