आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन
सहरसा । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, ऐसे में लगातार सभी राजनीतिक दल के नेता जनता के बीच जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सहरसा जिले के नौहट्टा प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोहनपुर गांव के एक निजी स्कूल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन का मुख्य उद्देश राष्ट्रीय जनता दल के विचारधाराओं को लोगों तक पहुंचाने को लेकर किया गया इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव डॉ उपेंद्र प्रसाद यादव ने
कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हम अपने पार्टी के मजबूती एवं पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकजुट करने तथा नवहट्टा प्रखंड के सभी पंचायतों में बूथ कमेटी कि समीक्षा की गई। और उन्होंने कहा कि में भी महिषी विधानसभा से राजद के टिकट का दावेदार हूं, मैं लगभग 40 वर्षों से राजद के झंडा उठाने का काम किया हूं यदि पार्टी हम पर भरोसा कर हमको महिषी विधानसभा से टिकट देती है, तो पार्टी को हम अच्छी बहुमत से जीत दिलाने का कोशिश करेंगे और नई बिहार का निर्माण कर तेजस्वी यादव के सरकार बनाने का काम करूंगा।
रिपोर्ट – अमन कुमार