जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षात्मक बैठक
Review meeting of Jal Jeevan Hariyali Abhiyan


संवाददाता : रविशंकर मिश्रा
मोतिहारी । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज जल ‘जीवन हरियाली अभियान’ की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में अभियान से जुड़ी कार्यों की प्रगति समाप्ति की विस्तृत रिपोर्ट सबंधित पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की।जिलाधिकारी द्वार कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनसे तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की गई एवं कुछ पदाधिकारियों का वेतन रोका गया। इस क्रम में घोड़ासहन और रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी कल्याणपुर प्रखंड ऑडिटर हरसिद्धि के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला उप शिक्षा पदाधिकारी के वेतन रोका गया। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सभी पदाधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गई।सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने और इसका रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया। सभी सार्वजनिक तालाबों और कुओं के जीर्णोधार का कार्य तत्काल पूरा करने का कार्य त्वरित गति से समाप्त करने का निर्देश दिया गया।


बैठक में नगर विकास, पंचायती राज विभाग, लघु जल संसाधन, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग, मनरेगा, लघु विकास आदि विभागों के पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री कमलेश कुमार, एडीएम आपदा अनिल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अंचलाधिकारियों समेत सबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।