संविदा कर्मी महासंघ के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर सदर विधायक को सौंपा मांग पत्र
खगड़िया । बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ,जिला अध्यक्ष व संविदा कर्मी महा संघ के सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के नेतृत्व में संघ के जिला महासचिव मधुसूदन कुमार आदि संघ के नेताओं ने चुकती स्थित साम्भवी सदन में खगड़िया जदयू सदर विधायक पूनम देवी यादव से मिलकर अपनी मांगों को रखे और उनसे मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम संबोधित पत्र लिखवाये ।पत्र में विधायक श्रीमती यादव ने महासंघ की मांग को जायज ठहराते हुए उनकी मांग को पुरा कराने हेतु सरकार से मांग की है ।
सनद रहे कि राज्य भर के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेवा स्थायीकरण, पूर्ण वेतनमान तथा राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर 01 सितम्बर से 03 सितम्बर तक सामुहिक अवकाश पर हैं।जिनका नेतृत्व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि संविदा आधारित नियोजित शिक्षक को हम नियोजित नहीं मानते हैं ये तो स्थायी हैं ।तो शेष नियोजित कर्मी क्यों नहीं स्थायी हैं ।ये सरकार की सौतेलापन व्यवहार निंदनीय है ।सदर विधायक पूनम देवी यादव ने संघ के नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम अपनी सरकार से आपकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखा वहीं और आगे जरूरत पड़ेगी तो पूनम-रणवीर संविदा कर्मी महा संघ के साथ हैं।
रिपोर्ट – सुमलेश कुमार यादव