कल्याणपुर के गांवों में बाढ़ विस्थापितों के बीच राहत वितरण कार्यक्रम
समस्तीपुर । कल्याणपुर प्रखंड के कई गावों में बाढ़ का पानी आने के कारण हजारों की संख्या में ग्रामीण मुसीबत में फंसे हुए हैं। कैंपों में रहकर समय व्यतीत कर रहे बाढ़ पीड़ित ग्रामीणजनों का दर्द देखते हुए कई लोग उनके बीच पहुंच रहे हैं और भोजन व कपड़े का इंतजाम करा रहे हैं। इसी क्रम में पैक्स अध्यक्ष व जिला राजद नेता नागमणि व युवा समाजसेवी आनंद कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तीरा, जटमलपुर , खरसंड, कबरगामा, तथा बलुआहा आदि गावों में बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन , पॉलीथिन , दवा, मास्क , वस्त्र आदि वितरित किया l
इसके अलावा बच्चों को बिस्किट के पैकेट, कपड़े आदि राहत सामग्री के रूप में बांटी। समाजसेवी-सह -पैक्स अध्यक्ष नागमणि ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की समस्या को देखते हुए उन्होंने अब तक 02 हजार से अधिक बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री बांटा है । मौके पर दिना राय, संजीत कुमार,मनोज राय,पप्पू यादव, रंजीत साह, भोला राय, मो०अनवर सहित कई लोग शामिल थे। इस दौरान युवाओं के साथ मार्गदर्शक के रुप में समाज के गण्यमान लोग भी मौजूद थे l
रिपोर्ट – दीपक कुमार