बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महिला मतदान कर्मियों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने लिया जायजा


सहरसा । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सहरसा जिले के केंद्रीय विद्यालय एवं जिला स्कूल में महिला मतदान कर्मियों का द्वितीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कर्मियों को क्रमवार ईवीएम- वीवीपैट प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रशिक्षण ले रही महिला मतदान कर्मियों को प्रपत्रों को भरे जाने तथा मत डालनेवाले मतदाता की इंट्री के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी। और उन्होंने पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी को सुनने और समझने का निर्देश दिया,ताकि मतदान के समय किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला मतदान कर्मी के द्वारा किए जा रहे मॉक ड्रिल को भी देखा। जिले के दोनों केन्द्रों पर हुए प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में महिला मतदान कर्मियों ने भाग लिया।
रिपोर्ट – अमन कुमार