राजद के वरिष्ठ नेता सह कोशी पर्यवेक्षक विनोद कुमार यादवेंदू पहुंचे सहरसा, रंजीत यादव के समर्थक ने रंजीत यादव को टिकट देने की दी दावेदारी
सहरसा । राजद के कोशी प्रमंडल पर्यवेक्षक विनोद कुमार यादवेंदू के सहरसा पहुंचने के बाद राजद नेता रंजीत यादव के सैकड़ों समर्थकों ने सैकड़ों बाइक से रंजीत यादव के साथ कोसी प्रमंडल के राजद पर्यवेक्षक विनोद कुमार यादवेंद्र से मिलने सर्किट हाउस पहुंचकर सहरसा विधानसभा क्षेत्र से रंजीत यादव को टिकट मिलने को लेकर मजबूत दावेदारी पेश की।
रंजीत यादव के समर्थक ने कहा कि कई वर्षों से रंजीत यादव राजद के साथ मिलकर निस्वार्थ भाव से सहरसा विधानसभा के जनता का सेवा करते आ रहे हैं, और सभी जनता के सुख दुख में शामिल होते हैं। इसी को सहरसा विधानसभा से राजद का टिकट मिलना चाहिए।
इस मौके पर राजद नेता रंजीत यादव ने कहा कि यदि सहरसा विधानसभा से हमको राजद से टिकट दिया जाता है तो प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएंगे और पार्टी के भरोसा पर खड़ा उतरने का काम करेंगे, सहरसा विधानसभा के जनता हमारे साथ हैं।
रिपोर्ट – अमन कुमार