छह दिन बाद भी बंद है पंजाब नेशनल बैंक, महिला कर्मी जांच में मिली थी कोरोना पॉजीटिव

नालंदा : हरनौत में पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा की एक महिला कर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। इसके बाद से बैंक शाखा बंद है। हालांकि, आईसीएमआर के निर्देशानुसार अगर संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में कोई कर्मी नहीं आये हों तो दो दिनों के बाद परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन के बाद कार्य शुरू करने का प्रावधान है। अभी तक बैंक बंद रहने से पीएचसी के संविदा वाले करीब एक दर्जन कर्मी का पेमेंट भुगतान में देरी हो गई। इसी तरह डेढ़ सौ आशा कर्मी का इंसेंटिव भी लंबित है। करीब दो सौ महिलाओं की मातृत्व लाभ की राशि भी भुगतान नहीं हो पाई है।


प्रभारी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि जानकारी के अनुसार बैंक में उक्त महिला उसी दिन ज्वाइन करने आई थी। उसके बाद छुट्टी का आवेदन देकर चली गई थी। उनके सीधे संपर्क में कोई कर्मी नहीं आया था। बैंक परिसर का सैनिटाइजेशन भी किया जा चुका है। इसके बाद भी बैंक में कामकाज शुरू नहीं होने की वजह से अस्पताल के वित्तीय कार्य लंबित हैं। इस वजह से आज भुगतान के लिए दस्तावेज बैंक के बिहारशरीफ मुख्य ब्रांच में भेजा गया है। हालांकि इस संबंध में बैंक के किन्हीं अधिकारी से बातचीत नहीं हो पाई है।
रिपोर्ट – गौरी शंकर प्रसाद