पंजाब सरकार के सलाहकार वीके सिंह ने सत्याग्रह यात्रा कर लोगों को जागरूक
Punjab government advisor VK Singh made people aware by traveling to Satyagraha


कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट
कैमूर । सामाजिक चेतना अभियान के तहत सत्याग्रह यात्रा के सातवें दिन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह ने जनता को जागरूक करने के लिए दर्जनों गांव का दौरा किया इस दौरान जिस तरफ बीके सिंह का काफिला चल रहा था सड़कों पर हजारों की तादाद में लोग उनका समर्थन कर रहे थे ।और उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुन भी रहे थे। तेलगाना सरकार के पूर्व डीजी पंजाब सरकार के सलाहकार वीके सिंह ने कहा कि एक स्वच्छ समाज बनाने के लिए ही सत्याग्रह यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जो शिक्षित हो जात पात से ऊपर उठकर समाज में भाईचारा पैदा करें ।एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके ।इस दौरान सामाजिक चेतना अभियान के कैमूर जिला अध्यक्ष मयंक कुमार रावत, कमलेश सिंह ,शेर अफगन खान ,राजीव चौबे, श्रीकांत पांडे सहित हजारों लोग काफिले के साथ चल रहे थे।