बीयर बार के बोर्ड से लगी दुकान खोलने पर रोक, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई


नालंदा (बिहार) : हरनौत में दो दिन पहले चंडी रोड मोड़ से आगे एनएच के बगल में बड़े तामझाम के साथ कथित बीयर बार की दुकान खोली गई थी। हालांकि, उसे सौ फीसदी अल्कोहल मुक्त होने का संदेश भी लिखा था। पर, देश में शराब का कारोबार करने वाली कंपनी का बोर्ड लगाना उसे मंहगा पड़ गया। इसकी शिकायत के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर दुकान में रखे पेय पदार्थ का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है।तब तक दुकान को सील कर दिया गया है।


थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि राज्य में अल्कोहल और उसके मिश्रण से बने पेय पदार्थ पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ऐसे में सौ फीसदी ननअल्कोहलिक बताकर शराब का कारोबार करने वाली कंपनी का बोर्ड लगाना अपराध की श्रेणी में आता है। इसकी रिपोर्ट आने तक दुकान बंद रहेगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।