प्रमंडलीय सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन।आयुक्त ने दिलाई है शपथ।
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार)
विशाल कुमार।
संविधान दिवस के मौके पर आज प्रमंडलीय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया।प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार ने उन्हें संविधान के प्रस्तावना का पाठ करवाया और इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि भारत देश के महान लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में हमारे महान भारतीय संविधान की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की आत्मा है।समता के अधिकार और अन्य संवैधानिक अधिकारों,मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य की चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हमे एक दूसरे के प्रति भाईचारा की भावना रखनी चाहिए उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ- साथ हमे , हमारे देश तथा हमारे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।मौके पर आयुक्त के सचिव अतुल कुमार वर्मा सहित प्रमंडलीय कार्यालय के विभिन्न शाखाओं के कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।