बाहुबली अनंत सिंह के निवास पर मोकामावासियों के स्वागत की तैयारी पूरी।
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम कल आने वाले हैं।चुनाव परिणाम आने से पहले सर्वे में आए नतीजों को देखकर महागठबंधन के नेता अभी से ही जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।जनता का जनादेश क्या होगा ये तो कल पता चलेगा,लेकिन राजद के टिकट से मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले बाहुबली नेता अनंत सिंह के निवास पर अभी से ही पूरे मोकामावासियों के स्वागत के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।बाहुबली नेता अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह की मानें तो लगभग 20 से 25 हजार तक के लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है।वहीं आज भी अनंत सिंह के निवास पर आने-जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए खाने की व्यवस्था की गई।विधायक अनन्त सिंह की पत्नी नीलम सिंह खुद रसोई में जाकर भोजन के हर इंतजाम की देख रेख कर रही हैं।