राममंदिर के भूमिपूजन के शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण


पटना | मोकामा : आज श्री राम के जन्मस्थल पर आज भूमिपूजन को लेकर पूरा देश में हर्षोल्लास देखने को मिला हैं। इस अवसर हाथीदह छेत्र के अम्बेडकर टोला स्थित बजरंग बली के मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से आज का दिन महोत्सव के रूप में मनाया ।


बता दें कि आज पार्टी के बाद जिला प्रवक्ता सह विधानसभा प्रभारी एवं मोकामा विधानसभा छेत्र के दिलीप कुमार टुनटुन के सौजन्य से पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डाँ रामसागर सिंह ,भाजपा नेता गोपाल जी उपस्थित रहें । वही पीएमसीएच मेडिकल छात्र अंकेश प्रभाकर , युवा विचारक संघ के संचालक और रूडकी में एग्रीकल्चर की पढाई कर रहे अभ्यानंद जी (सौर्या एस सिंह) और नेशनल क्रिकेट में भागीदारी ले चुके निशांत शेखर जी, एग्रीविजन से डॉ लव राज सिंह , प्रेमदीप , अनिकेत , संदिप वत्स , गामा क़ल्ब से गौरव कुमार गांधी , आदित्य कुमार बंटी और तमाम युवा जन और ग्रामीण लोग मौजूद रहें ।

