ऑडिशन में प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा
Praised the talent of the participants in the audition


पटना : सोमवार को नागेश्वर कॉलोनी में फैशन शो को लेकर ऑडिशन कार्यक्रम हुआ। जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मिस्टर व मिस नेक्स्ट सुपर मॉडल कार्यक्रम के दौरान प्रोडक्शन हाउस के मोहित अरोरा ने सभी प्रतिभागियों का गु्रमिंग क्लास लिया। प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके पूर्व पांच शहरों में इसका ऑडिशन हो चुका है। जबकि ग्रांड फिनाले दिल्ली में पांच सितंबर को होगा। विभिन्न शहरों से सफल प्रतिभागियों को ग्रांड फिनाले में प्रवेश मिलने के साथ उसमें से बेहतर प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा। मौके पर मिस प्रिया सिन्हा, आयुषी सिन्हा, हेमा साहा, सयैद जमाल, फैशन डिजाइनर ऐमन खान मौजूद थे।