बिहार के 38 जिला समेत मुज़फ़्फ़रपुर में भी पुलिस ने अपने अपने थानों में शराब को लेकर शपथ ग्रहण लिया


बिहार पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर इस शपथ ग्रहण में पुलिस ने शपथ लिया कि न हम लोग शराब पीएंगे और नहीं पीने देंगे और शरब बंदी कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से पालन कराने को लेकर शरब धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगे, किसी भी सूरत में किसी भी शरब से सम्बंधित एवं शरब बन्दी कानून को उलंघन करने वाले पर कानूनी कार्यवाही करेंगे।
अरविंद अकेला मुज़फ़्फ़रपुर