कैमूर में 1840 बोतल शराब को पुलिस ने किया जप्त
Police seized 1840 bottles of liquor in Kaimur


कैमूर । बिहार में कोई ऐसा जगह नहीं है जहां शराब ना मिलता हो शराब तस्कर होम डिलीवरी कर रहे हैं बिहार पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद भी सुशासन बाबू के सरकार में पूरे बिहार में सभी जगह पर शराब उपलब्ध है बता दें कि बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के बीच बड़े स्तर पर शराब बनाने एक मिनी गन शराब फैक्ट्री का एक नया मामला सामने आया जब मुर्गा फॉर्म में मुर्गे के बदले निकलने लगा शराब तो देख पुलिस रह गई सन।मामला मोहनियां थाना के सरेया गाँव का है,1840 बोतल शराब,चार बोरा खाली बोतल, स्प्रिट,रैपर,तीन बाईक बरामद,मुर्गा फॉर्म संचालक हुआ फरार।वही मोहनियां डीएसपी रघुनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गा फॉर्म में शराब बनाया जा रहा है जिसपर मोहनियां थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया।पुलिस ने संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है और जाँच में जुटी है कि मुर्गा फॉर्म के आड़ में कब से शराब बनाने का धंधा चल रहा था।
कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट