जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार के घर कुर्की -जब्ती करने पहुंची पुलिस


पटना ।इस वक़्त की बड़ी खबर पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार लंबे अरसे से फरार चल रहे हैं । कोर्ट ने अनिल सिंह के खिलाफ कुर्की -जब्ती वारंट जारी कर रखा हैं।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस लाव-लस्कर के साथ महाराजा कॉम्पलेक्स में कुर्की-जब्ती करने पहुंची हैं । अनिल सिंह का ठिकाना महाराजा कॉम्पलेक्स है। जैसे ही पुलिस टीम की भनक लगी अनिल सिंह गुप्त रास्ते से गायब हो गये । पुलिस अनिल कुमार की अंचल सम्पत्ति को कुर्की-जब्ती हेतु खंगाल रही हैं । पुलिस सुत्रोंकी मानें तो अनिल कुमार पर कई बैंक के करोड़ों रूपये बकाया है एवं फर्जीवाड़ा को लेकर दर्जनों मामले दर्ज हैं । अनिल सिंह राजनीति से पूर्व एक बिल्डर रहे है और पटना स्थित कई जगहों पर बिजनेस कॉम्पलेक्स, अपार्टमेंट है।देशभर में विवादित सम्पत्ति को लेकर सेवी जांच भी चल रहा हैं ।
रिपोर्ट – स्वेता मेहता