नौबतपुर के चर्चित हत्याकांड गुड्डू शर्मा का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

पटना : बीते 15 मार्च को नौबतपुर थाना क्षेत्र में गुड्डू शर्मा नाम के एक व्यक्ति को गोली मार हत्या कर दिया गया था। इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वहीं तीसरा मुख्य आरोपी विकास पुलिस से फरार चल रहा था वही कितने महीनों से दिल्ली में रहकर चुपचाप फिर रहा था दरअसल विकास लगभग 8 दिन पहले पटना के अमरुदी गली कदमकुंआ थाना क्षेत्र में छुप छुप कर रहा था जिसकी सूचना कदम कुआं थाने को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए कदम कुआं थाना द्वारा गुड्डू शर्मा हत्यारोपी मुख्य अभियुक्त विकास को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं इसके साथ दो और लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है सूत्रों की माने तो हत्या का कारण आपसी रंजिश और वर्चस्व की बताई जा रही है जिसमें गुड्डू शर्मा नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। फिलहाल इस हत्याकांड का मुख्य पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।