पीओएस मशीन खराब होने के कारण लाभुकों को राशन मिलने में हो रही है परेशानी
गया । गया शहर में राशन मशीन ई-पीओएस में कुछ दिनों से तकनीकी खराबी होने की वजह से लाभुक राशन की सुविधा से वंचित है। वही दूसरी ओर अभी भी नए राशन कार्ड का वितरण भी जारी है और इन नए कार्डधारकों को भी इस तकनीकी खराबी की वजह से राशन नही मिल पा रहा है। एवं राशनकार्ड किसी का तो कोई और उठा रहा है चार महीने से अनाज ,सही लोगों को राशनकार्ड भी नहीं मिला है जिससे लोगों को हो रही बढी कठनाई, जबकि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इन नए कार्डधारकों के लिए भी अनाज का आवंटन हो चुका है।
वार्ड नं 15 के पार्षद दीपक कुमार , वार्ड नं 16 के पार्षद प्रतिनिधि उपेन्द्र कुमार सिंह ने मांग किया है की अभिलम्ब राशन का वितरण किया जाए ताकी जनता राशन ले सके। कई पीडीएस दुकान के द्वारा ये जानकरी प्राप्त हुआ है की मशीन कई दिन से बंद है।इस समस्या के बारे में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को 24 अगस्त, 2020 और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 25 अगस्त, 2020 को सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने आश्ववासन दिया कि ई-पीओएस मशीन संबंधी समस्या को दो-तिन दिनों में ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन राशनकार्ड की हेरा फेरी होरही है सही व्यक्ति तक राशनकार्ड कब तक मिलेगा कोई बताता नही है।
Report – Dheeraj Gupta