लोक निर्माण ग्रामीण विकास आणि संशोधन संस्था के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Plantation done by Public Works Rural Development and Modification Society

Aurangabad, Maharashtra : लोक निर्माण ग्रामीण विकास आणि संशोधन संस्था औरंगाबाद की तरफ से शिवजयंती केळ निमित्त से एक्स पच्चीस पेड लगाकर वृक्ष ओपन करके कार्य किया गया है। हिमायत बाग राजीव गांधी स्मारक के पीछे दत्त मंदिर परिसर में नचात्तर पॅड लगाकर वृक्षारोपण का कार्य किया है उसी तरह सुभेदारी गेस्ट हाऊस दिल्ली गेट गार्डन में 15 पेड लगा कर वृक्षारोपण कार्य किया है उसी तरह हरसुल सेंटर जेल के परिसर में मुन्सिपल स्कूल और हनुमान मंदिर दोनो के साथ में पच्चीस पेड लगाकर पोलीस कर्मचारी और बच्चे कंपनी खेलने वाले बच्चे कंपनी मे लगा कर सहकार्य क्या है मिल्ट्री ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों ने बच्चों ने दत्त मंदिर परिसर में पचातर लगाने का सहकार्य किया है सभी लोगों को लोक निर्माण ग्रामीण विकास व संशोधन संस्था की तरफ से चाय नाश्ता देकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया है सभी को अर्चना मॅडम सभी को धन्यवाद दिया है ।

अच्छे कार्य करने के और अच्छा सहकार्य करने के लिए उसने हमारे सहकार्य करणे करने वालों के नाम सलीम भाई और उनकी सफाई कामगार टीम ने किया है। दत्त मंदिर पुजारी उनकी बीबी बच्चे और शौर्य अकॅडमी मिल्ट्री ट्रेनिंग लेने वाले बच्चों ने सहकार्य किया है एनी सभी लोगों का सहकार्य लेकर अर्चना गेले सभी को धन्यवाद कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares