अंचलों में जगह-जगह जले अलाव
पटना । ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर प्रत्येक अंचल में अलाव की व्यवस्था की गई तथा जगह-जगह अलाव जलाए गए।इसके लिए अंचलाधिकारी द्वारा गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचने हेतु लकड़ी उपलब्ध कराया गया तथा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई।
इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की गई। जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव हेतु गरीब व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण करने तथा रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को अलाव जलाने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट – स्वेता मेहता