पटना : राजधानी पटना हुआ पानी-पानी, दो दिनों से हो रही रुक- रुककर बारिश से फिर एक बार पटना डूबा।
राजधानी पटना में दो दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश से पूरा पटना जलमग्न हो गया है जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी पटना एक बार फिर पिछले वर्ष के जैसा डूबने के कगार पर है। वही पटना मौषम विभाग ने अगले 72 घंटो तक भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है। पिछले वर्ष पूरा पटना बारिश के पानी से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई थी जिसको लेकर इस बार पटना नगर निगम पहले से ही सतर्क था और लगातार नाला उड़ाही का कार्य चल रहा था। उसके बावजूद भी फिर एक बार पटना जलमग्न हो गया है
और डूबने के कगार पर है। ये नज़ारा पटनासिटी के गुरुगोविंद सिंह लिंक पथ का है जहां बरसात का पानी रोड पर लगभग 2 से ढाई फिट पानी जमा हो गया है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वही लोगो के मन मे भी पिछले वर्ष की याद दिला रही है जिससे निचली इलाके के लोगो मे डर समा गया है।
रिपोर्ट – दीपक कुमार