पटना मौसम विज्ञान केंद्र को मिला शताब्दी मौसम वेधशाला का दर्जा
Patna Meteorological Center got the status of Shatabdi Weather Observatory


पटना, स्वराज भारत लाइव डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने सौ साल से अधिक के आंकड़ों की पर्यवेक्षण की बदौलत नया मुकाम हासिल किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र को विश्व मौसम विज्ञान केंद्र जिनेवा ने शताब्दी मौसम वेधशाला का दर्जा दिया है। इसके साथ ही पटना मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञान और संबद्ध विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक अवलोकन के दीर्घकालिक रिकॉर्ड वाले शहरों के आला क्लब में शामिल हो गया है।
पिछले दिनों 72वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में आईएडी पटना को यह दर्जा दिया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि यह उपलब्धि शानदार है। यह विश्व मौसम विज्ञान केंद्र तकनीकी आयोगों, ग्लोबल क्लाइमेट ऑब्जर्विंग सिस्टम के सदस्यों और विश्व मौसम विज्ञान संगठन सचिवालय का प्रतिनिधित्व करने वाले जलवायु, मौसम और उपकरण विशेषज्ञों के बीच विमर्श और निकट सहयोग की वजह से प्राप्त हुआ है।
रिपोर्ट – स्वेता मेहता