पटना (बिहार) : बिहार में 7 एएसपी रेंक के अधिकारियों का तबादला,गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
रिपोर्ट: धीरज कुमार झा
बिहार में 7 एएसपी रेंक के अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया है। केंद्रीय पुलिस बल से प्रतिनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन अधिकारियों को विभिन्न इलाकों में भेजा गया है।
गृह विभाग की ओर से अधिसूचना के मुताबिक कुमार आलोक को नवादा एएसपी से बदलकर वैशाली अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। वहीं दुर्गेश कुमार को रोहतास से स्थानांतरित कर औरंगाबाद भेजा गया है। राजेश कुमार सिंह औरंगाबाद अपर पुलिस अधीक्षक से ट्रांसफर कर गया का अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है। सत्य प्रकाश मिश्रा नालंदा से रोहतास, हिमांशु शेखर गौरव मोतिहारी से नवादा, सूर्यकांत सिंह को वैशाली से नालंदा और कुमार ओमप्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक गया से अपर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।