पटना (बिहार) : आम आदमी पार्टी ने बिहार सरकार द्वारा STET की परीक्षा फिर से लेने का कड़ा विरोध किया
पटना : बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ शशिकान्त ने बिहार सरकार के द्वारा STET की परीक्षा फिर से लेने के निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से बिहार के लाखों लोगों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। पहले के रिजल्ट को न देकर फिर से परीक्षा आयोजित करना एक तरह का बेरोज़गारों के भविष्य के साथ खेलना है। सरकार की मंशा साफ़ ज़ाहिर होता है कि टाल मटोल कर रिजल्ट को लटकाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा में धांधली हुई तो इसमें संलिप्त लोगों को दंडित क्यों नहीं किया गया ?ऐसा तो नहीं कि सरकार की मिलीभगत है।
रद्द परीक्षा की जाँच के लिए परीक्षा में सम्मिलित छात्र संगठनों ने कई बार सीबीआई जाँच कर परीक्षा फल देने की गुहार लगाई, पर इस आवाज़ को अनसुनी कर दी गई।
आम आदमी पार्टी बेरोजगार संगठन के साथ है और नए तरीके से परीक्षा न लेने का माँग बिहार सरकार से करती है।
Report – Dheeraj Jha