पटना (बिहार) : डॉ अशोक चौधरी को पुनः शिक्षा मंत्री बनने पर सैयद शमायल अहमद ने दी बधाई
रिपोर्ट: धीरज कुमार झा
पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने डॉ अशोक चौधरी को पुनः शिक्षा मंत्री बनने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा पिछली बार जब अशोक चौधरी ने शिक्षा मंत्री के रूप में शिक्षा का कार्यभार संभाला था तो इस कार्य क्षेत्र में बहुत प्रगति हुई थी एवं शिक्षा में सुधार हुए थे। आशा करता हूं कि उनके नेतृत्व में एक बार फिर बिहार की शिक्षा में तेजी से प्रगति आएगी और अंधकार की ओर जा रही शिक्षा एवं शिक्षा जगत से जुड़े लाखों लोग फिर से एक बार जगमगा उठेंगे।