Patna : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


Patna : राजधानी पटना में घर में जबरदस्ती घुसकर स्कूल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। घटना पटना के गर्दनीबाग थाना का है। बताया जाता है कि नालंदा जिला के बिहारशरीफ के पंडितनगर का आरोपित दीपक कुमार यारपुर आया और घर में जबरदस्ती घुसकर छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के वक्त पीड़िता घर में अकेली थी। पीड़ित ने कहा कि आरोपित ने उसे कई बार फोन भी किया था। मोबाइल पर बात करने के बाद आरोपित पटना आया और उसके घर में घुसने के बाद उसे खींचकर एक कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गए और मौके से ही आरोपित दीपक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को पकड़कर थाने ले आई। वहीं, गर्दनीबाग थानेदार रंजीत कुमार रजक ने कहा कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पीड़िता को मेडिकल जांच करवाने के लिए अस्पताल भेजा है।

