मुजफ्फरपुर में पहुंचे जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव अपहृत हूए नाबालिग लड़की के परिजन से की मुलाकात दिया सरकार को अल्टीमेटम।


मुजफ्फरपुर । मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में देर रात को डकैती की वारदात के बाद गृह स्वामी की नाबालिग लड़की को डकैतों के द्वारा अपहरण किया गया। पीड़ित परिवार से मिलने देर रात पहुंचे जाप संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव कहा भ्रष्ट सरकार की देन है यह घटना। जल्द नही हुई बच्ची बरामद तो करेंगे आमरण अनशन और सरकार के खिलाफ बिहार बंद।


मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन की संख्या में आये हुए अपराधी डकैतों के द्वारा एक घर मे घुसकर लूटपाट के बाद से एक बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस के साथ सरकार की फेल बात जाप संरक्षक पप्पू यादव देर रात को पीड़ित परिवार के लोग से मिलने पहुंचे उन्होंने सरकार को इसके लिए आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि मामले में संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी पर करवाई हो और जल्द बच्ची की बरामदगी हो वरना पप्पू यादव पटना में करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और मामले में नही बरामद होने पर पूरे बिहार को कराएंगे बंद सूबे के सभी राजनीतिक दलों से किया है इसके लिए उन्होंने एकजुटता को दिखाने की बात।
रिपोर्ट – विशाल कुमार