करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जिला परिषद उपाध्यक्ष सह राजद नेता छत्री यादव
सहरसा । बीते दिन सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत कांप पूर्वी पंचायत के गौरवगढ़ में बिजली के करंट लगने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति रमेश मंडल का मौत हो गया था इस घटना के बाद राजद नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष छत्री यादव पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य बनाकर रहने के लिए ढाढस बंधाया। राजद नेता ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हुए हैं। बहुत ही गरीब परिवार हैं मृतक को दो छोटे छोटे बच्चे हैं हम भी अपने तरफ से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए हैं और सरकार के द्वारा मिलने वाले 4 लाख के उचित मुआवजा दिलाने को लेकर वरीय पदाधिकारी से बात किया हूं। और मुआवजा दो सप्ताह के अंदर पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
रिपोर्ट – अमन कुमार