कैमूर में कई हथियारों के साथ डेढ़ सौ लीटर शराब बरामद


कैमूर में कई हथियारों के साथ डेढ़ सौ लीटर शराब बरामद
कैमूर । कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान नितिन कुमार के नेतृत्व में चैनपुर थाना अध्यक्ष उदय भानु सिंह व पुलिस बल के जवानों के साथ चैनपुर के मसानी भुरकुंडा गांव में छापामारी कर पुलिस ने दो देसी बंदूक,एयर गन, बारुद,गांजा,एव डेढ़ सौ लीटर अर्थ निर्मित शराब बरामद कर लिया।छापामारी के दौरान बिहारी खरवार, भोला गुप्ता,सागर खरवार भागने में सफल रहे।कैमूर एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट