मुजफ्फरपुर की पुलिस करवाई में डेढ़ दर्जन अपराधी हुए गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद तो मादक पदार्थ ज़ब्त।
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार)


मुज़फ़्फ़रपुर जिले पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है और पुलिस ने भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से डेढ़ दर्जन अपराधियों को भारी संख्या में हथियार कारतूस और मादक पदार्थ गांजा चरस के साथ गिरफ्तार किया है।मुज़फ़्फ़रपुर के एसएसपी जयंत कांत के इसकी जानकारी दी है।एसएसपी के एक विशेष निर्देश के बाद ही एक साथ अलग थाना क्षेत्र से 17 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और जहां हथियार के साथ ही भारी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप की जब्त किया गया है।ये बताया कि जिला के साहेबगंज अहियापुर मुसहरी गायघाट मीनापुर क्षेत्रों से पुलिस ने अलग अलग मामले में 17 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है और इन सबके पास 14 हथियार भी अपराधियो के पास से बरामद किया गया है 500 kg मादक चरस के साथ 650 लीटर स्प्रिट और अन्य सभी सामान को पुलिस ने जप्त किया है व उन्होंने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के बाद अपराध में कमी आयेगी।
रिपोर्ट: – विशाल कुमार