बिहार में चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में जुटे अधिकारी

पटना । स्वतंत्र ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह
जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के आगमन पर आवासन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था किये जाने हेतु हिंदी भवन सभागार में बैठक की गई । इन बलों के संबंधित विधानसभा क्षेत्र में आवासन हेतु उपयुक्त व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया है तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

लगभग सवा दो सौ कंपनी पटना जिला में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु आएगी। उनके आवासन एवं परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया। वाहन की व्यवस्था करने हेतु वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

अर्द्ध सैनिक बल द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के बीच विश्वास बहाली करने, एरिया डोमिनेशन कर भयरहित वातावरण में चुनाव संपन्न कराएंगे।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा बुथों तक समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को आने तथा मतदान करने में कोई कठिनाई न हो इस संदर्भ में संबंधित क्षेत्रों में विश्वास बहाली की जाएगी तथा एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को आवासन स्थल पर पेयजल शौचालय एवं अस्थाई स्नानागार की व्यवस्था करने ,महाप्रबंधक पेसु को संबंधित ठहराव स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को ठहराव स्थल के स्कूलों में एक कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा ,उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री राजेश कुमार , कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग महाप्रबंधक पेसू जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट – दीपक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares