कैमूर महिला थाना के नव पदस्थापित थाना अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण पीड़ित महिला ने लगाई न्याय की गुहार

कैमूर । कैमूर मोहनिया थाना क्षेत्र के अमेठ गांव की एक विवाहिता ने अपने ही ससुर पर मारपीट और यौवन शोषण करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

बताया जाता है कि चेनारी थाना के उगंडीह गांव की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में अमेठ गांव निवासी भंडारी सिंह के पुत्र राहुल से हुई.जहां राहुल अबतक बाप नही बन पाया है.जिसको लेकर ससुर भण्डारी सिंह ने अपने ही बहु के साथ शारीरिक सबंध बनाने का प्रयास करने लगा.जिसका विरोध करते हुए बहु मायके चली गई.उसके बाद भी ससुर नही मना फिर भी मोबाइल पर फोन करके ससुर तरह तरह की बाते करता रहा.

इसी क्रम में शुक्रवार की शाम ससुर 4 से 5 लोंगो के साथ पीड़िता के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की.जहां पीड़िता ने महिला थाना भभुआ में आवेदन दी है.वहीं महिला थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

विवेक सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Shares