यूडीए शामिल हुए जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव
पटना । यूडीए के पटना स्थित लव कुश टावर केंद्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में आज जन संघर्ष दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गुलरेज हौदा (पूर्व IAS व विश्व बैंक के पूर्व निदेशक) एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री पूर्ण मासी राम (पूर्व सांसद व मंत्री – बिहार सरकार) ने श्री यशवंत सिन्हा के बदलो बिहार – बनाओ बेहतर बिहार मुहिम को मज़बूती देते हुए अपने पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता संग UDA में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री गुलरेज होदा एवं श्री पूर्णमासी राम ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। राज्य में बेरोज़गारी चरम पर है। महँगाई से जनता त्रस्त है। समाज के एक बड़े वर्ग में भय का वातावरण है। किसान बदहाल है। केंद्र सरकार का नया कृषि क़ानून खेती को कोरपोरेट के हाथों सौपने की साज़िश है। वंचित, पिछड़े, कमजोर वर्ग की घोर उपेक्षा हुई है। राज्य सरकार की सभी योजनाएँ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
UDA कोऑर्डिनेटर राजीव भृगुकुमार ने कहा कि जन संघर्ष दल के UDA में शामिल होने से श्री यशवंत सिन्हा जी के बदलो बिहार – बनाओ बेहतर बिहार आंदोलन को मज़बूती मिलेगी।
प्रेस वार्ता में मो अशफ़ाक रहमान, मो नौशाद खान, श्री सुरेंद्र आर्य, श्री विद्यासागर मंडल, श्री हरेराम पासवान, श्री विजय बहादुर सिंह, मो इम्तियाज़ खान, मो मुस्ताक, रश्मि श्रीवास्तव, श्री सुरेंद्र महतों, श्री मिहिर सिंह, श्री सुशील चौधरी एवं UDA के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मीनू राज